Advertisement

WATCH: रियान पराग ने किया धमाका, टी-20 फाइनल में लगाई 50 गेंदों में सेंचुरी

आईपीएल में बेशक रियान पराग का बल्ला ना चल पाया हो लेकिन वो घरेलू टूर्नामेंट में लगातार परफॉर्मेंस करके सुर्खियां बटोर रहे हैं। अब उन्होंने एक टी-20 टूर्नामेंट के फाइनल में शतक जड़ दिया है।

Advertisement
WATCH: रियान पराग ने किया धमाका, टी-20 फाइनल में लगाई 50 गेंदों में सेंचुरी
WATCH: रियान पराग ने किया धमाका, टी-20 फाइनल में लगाई 50 गेंदों में सेंचुरी (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Sep 23, 2023 • 12:47 PM

आईपीएल फ्रेंचाईजी राजस्थान रॉयल्स ने रियान पराग को कई सालों से लगातार मौके दिए लेकिन आईपीएल में पराग अपनी छाप छोड़ने में लगातार विफल रहे हैं। लेकिन जब बात घरेलू टूर्नामेंट्स की आती है तो रियान पराग का बल्ला जमकर रन उगलता है और ये सिलसिला इस समय भी जारी है। राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज रियान पराग ने अंतरराज्यीय टूर्नामेंट भैरब चंद्र मोहंती मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइल में ऐसा धमाका किया है जिसकी गूंज काफी दूर तक पहुंच गई है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
September 23, 2023 • 12:47 PM

असम का नेतृत्व करते हुए, पराग ने झारखंड के खिलाफ फाइनल में सिर्फ 50 गेंदों में शतक बना दिया। उनकी शतकीय पारी के चलते असम ने फाइनल में झारखंड को आसानी से हरा दिया। इस फाइनल मैच में झारखंड के कप्तान विराट सिंह ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। असम के सलामी बल्लेबाज पहले दो ओवरों में ही आउट हो गए और असम 20-2 के स्कोर पर संकट में दिख रहा था। लेकिन इसके बाद कप्तान पराग चौथे नंबर पर आये और मैच का रुख ही बदल दिया।

Trending

झारखंड की तरफ से कुछ जाने पहचाने नाम जैसे शाहबाज़ नदीम, अनुकूल रॉय और मोनू सिंह गेंदबाजी कर रहे थे लेकिन पराग ने किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा और सिर्फ 29 गेंदों में ही 50 रन बना दिए। उन्होंने अर्द्धशतक के बाद भी आक्रामण जारी रखा और लगातार बड़े शॉट लगाए। 17वें ओवर की समाप्ति पर पराग 99 रन पर नाबाद थे और मोनू सिंह 18वां ओवर फेंक रहे थे। मोनू ने पराग को लेग स्टंप पर लो फुलटॉस गेंद फेंकी और पराग ने लेग-साइड पर शानदार फ़्लैट-सिक्स मारकर अपना शतक पूरा कर लिया। पराग के बल्ले से ये शतक महज 50 गेंदों में निकला।

Also Read: Live Score

पराग ने आउट होने से पहले 56 गेंदों में 119 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और अपनी टीम को एक पहाड़नुमा स्कोर तक पहुंचा दिया। पराग के शतक के चलते असम ने बोर्ड पर 20 ओवरों में 219 रन लगा दिए। जवाब में झारखंड की टीम आठ विकेट के नुकसान पर 166 रन ही बना सकी और असम ने 53 रनों से ये मैच जीतकर खिताब अपने नाम कर लिया। फाइनल में धमाकेदार शतक लगाने के लिए रियान पराग को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

Advertisement

Advertisement