मोहाली में गरजा SKY, फिर वीरेंद्र सहवाग ने भी दुनिया को चेतावनी देकर कर दी ये भविष्यवाणी
मोहली वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को बीते शुक्रवार (22 सितंबर) 5 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मैच में भारतीय टीम के चार खिलाड़ियों (ऋतुराज गायकवाड़, शुभमग गिल, केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव) ने अर्धशतक ठोका जिसमें से एक हैं…
मोहली वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को बीते शुक्रवार (22 सितंबर) 5 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मैच में भारतीय टीम के चार खिलाड़ियों (ऋतुराज गायकवाड़, शुभमग गिल, केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव) ने अर्धशतक ठोका जिसमें से एक हैं सूर्यकुमार यादव। जी हां, मोहाली में SKY का बल्ला गरजा और उन्होंने 49 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली। इसी बीच सूर्यकुमार यादव को प्रदर्शन करता देख अब वीरेंद्र सहवाग ने आगामी वर्ल्ड कप से पहले दूसरी टीमों को चेतावनी देते हुए एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी है।