राशिद खान ने रचा इतिहास, तीन विकेट झटककर तोड़ा टिम साउदी का T20I महारिकॉर्ड तोड़ा
अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने मंगलवार (30 अगस्त) को बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप 2022 के तीसरे मुकाबले में अपनी शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। राशिद ने अपने कोटे के चार ओवरों में 22 रन देकर 3 विकेट हासिल किए और मुश्फिकुर रहीम, अफीफ होसैन और महमुदुल्लाह…
अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने मंगलवार (30 अगस्त) को बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप 2022 के तीसरे मुकाबले में अपनी शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। राशिद ने अपने कोटे के चार ओवरों में 22 रन देकर 3 विकेट हासिल किए और मुश्फिकुर रहीम, अफीफ होसैन और महमुदुल्लाह को अपना शिकार बनाया।
इसके साथ ही राशिद टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। इस मुकाबले को मिलाकर राशिद के 68 मैचों में 115 विकेट हो गए हैं।
राशिद ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी का रिकॉर्ड तोड़ा, जिनके नाम 95 टी-20 इंटरनेशनल मैच में 114 विकेट दर्ज हैं। इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन पहले नंबर पर काबिज हैं।
Most Wickets in T20I
121 - Shakib Al Hasan
115 - Rashid Khan*
114 - Tim Southee
107 - Lasith Malinga— saurabh sharma (@cntact2saurabh) August 30, 2022