T20 WC 2024: राशिद खान इतिहास रचने से 3 विकेट दूर, अफगानिस्तान का कोई गेंदबाज नहीं बना पाया है ये रिकॉर्ड
अफगानिस्तान के कप्तान और स्टार स्पिनर राशिद खान के पास रविवार (23 जून) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेंट विसेंट के अर्नोस वले में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 राउंड मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। अफगानिस्तान-ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मुकाबला सुबह 6 बजे से…
अफगानिस्तान के कप्तान और स्टार स्पिनर राशिद खान के पास रविवार (23 जून) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेंट विसेंट के अर्नोस वले में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 राउंड मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। अफगानिस्तान-ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मुकाबला सुबह 6 बजे से खेला जाएगा।
राशिद अगर इस मैच में 3 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह टी-20 इंटनरेशनल में अपने 150 विकेट पूरे कर लेंगे। अफगानिस्तान के लिए कोई गेंदबाज यह कारनामा नहीं कर पाया है। बता दें कि राशिद इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में फिलहाल तीसरे नंबर पर हैं।
बता दें कि मौजूदा टी-20 वर्ल्ड कप में राशिद का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने 5 मैच में 9 विकेट अपने खाते में डाले हैं।
गौरतलब है कि अफगानिस्तान को सुपर 8 राउंड के पहले मैच में भारत के हाथों हार मिली थी। सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए अफगानिस्तान के लिए इस मैच में जीत हासिल करना जरूरी होगा।