भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) को आज यानी 23 जनवरी को हैदराबाद में आयोजित हुए बीसीसीआई अवार्ड 2024 में प्रतिष्ठित कर्नल सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इस अवॉर्ड को लेने के बाद शास्त्री भावुक नजर आये। उन्होंने गाबा में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के खिलाफ खेली गयी पारी को विशेष बताया।
रवि शास्त्री ने कहा कि, "यह मेरे लिए एक विशेष शाम है। मुझे लगता है कि किसी एक को चुनना मुश्किल होगा। लेकिन मैं अभी बहुत जल्दी जाऊंगा। आपने दिखाया कि 1985 का मेलबर्न में पाकिस्तान बनाम फाइनल विशेष था। 1983 जब भारत जब वर्ल्ड कप जीता था। हालांकि कमेंट्री में, 2007 जब उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप जीता और 2011 जब एमएस ने उस गेंद पर छक्का लगाया। ऑस्ट्रेलिया में लगातार दो जीत. लेकिन सोने पर सुहागा गाबा में आखिरी दिन था जब ऋषभ पंत ने हमें मैच जितवाया।"
Mr. Ravi Shastri receives the prestigious
— BCCI (@BCCI) January 23, 2024
Many congratulations #NamanAwards | @RaviShastriOfc pic.twitter.com/KhvASeWC5w
एक खिलाड़ी के रूप में रवि शास्त्री भारत की तरफ से 1981 से 1992 तक खेले। रिटायरमेंट के बाद, शास्त्री एक प्रसिद्ध क्रिकेट कमेंटेटर बने। वहीं उन्होंने भारतीय नेशनल क्रिकेट टीम के हेड कोच के रूप में में भी काम किया।