VIDEO रविंद्र जडेजा ने बुलेट थ्रो के जरिए पीटर हैंड्सकॉम्ब को किया रन आउट, हर कोई हैरान
5 मार्च। रविंद्र जडेजा ने अपनी फील्डिंग का कमाल का नजारा दिखाते हुए कंगारू बल्लेबाज पीटर हैंड्सकॉम्ब को रन आउट कर ऑस्ट्रेलियाई टीम को करारा झटका दिया।
आपको बता दें कि पीटर हैंड्सकॉम्ब काफी जमकर बल्लेबाजी कर रहे थे और ऐसा लग रहा था कि मैच काफी रोमांचक हो जाएगा। लेकिन रविंद्र जडेजा…
5 मार्च। रविंद्र जडेजा ने अपनी फील्डिंग का कमाल का नजारा दिखाते हुए कंगारू बल्लेबाज पीटर हैंड्सकॉम्ब को रन आउट कर ऑस्ट्रेलियाई टीम को करारा झटका दिया।
आपको बता दें कि पीटर हैंड्सकॉम्ब काफी जमकर बल्लेबाजी कर रहे थे और ऐसा लग रहा था कि मैच काफी रोमांचक हो जाएगा। लेकिन रविंद्र जडेजा के सामने पीटर हैंड्सकॉम्ब का रन लेने महंगा साबित हुआ और रन आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा। स्कोकार्ड
पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 59 गेंद पर 48 रन की पारी खेली। अपनी पारी में पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 4 चौके जमाए। गौरतलब है कि भारत ने पहले बल्लेबाजी की और 250 रन ही बना सकी है।
Jadeja se panga padega mehnga : Bharat sarkaar dwaara batsmanheet main jaari
What a run out #INDvAUS #MPWithNaMo #KaamdarKaSamman #INDvsAUS #pkmkb #jaihind @imjadeja pic.twitter.com/26K2dfARri— RAJESH YADAV (@RajeshY57396483) March 5, 2019