Advertisement
Advertisement
Advertisement

ताज़ा समाचार: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, दूसरा वनडे

नागपुर, 4 मार्च - पहले मैच में रोमांचक जीत दर्ज करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम मंगलवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में विदर्भ क्रिकेट संघ (वीसीए) स्टेडियम… Read More

2nd ODI RESULT: विजय शंकर ने आखिरी ओवर में 2 विकेट लेकर भारत को दिलाई 8 रन से जीत

2nd ODI RESULT: विजय शंकर ने आखिरी ओवर में 2 विकेट लेकर भारत को 8 रन से जीत दिला दी है। आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया को 11 रन की दरकार थी। स्कोकार्ड

Advertisement

नागपुर वनडे: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 रन से हराया (स्कोरकार्ड)

भारत - 250/10 (48.2)

रोहित शर्मा - 0 (6), शिखर धवन - 21 (29), विराट कोहली - 116 (120), अंबाति रायुडू - 18 (20), अंबाति रायुडू - 46 (41), केदार जाधव - 11 (12), एमएसधोनी - 0 (1), रविंद्र जडेजा - 21 (40), कुलदीप यादव - 3 (3), मोहम्मद शमी - 2* (4), जसप्रीत बुमराह - 0 (2)

ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजी

पैट कमिन्स - 4/29, नाथन कूल्टर-नाइल - 1/52, ग्लेन मैक्सवेल - 1/45, एडम जम्पा - 2/62, नाथन लायन - 1/42, मार्कस स्टोइनिस - 0/12

ऑस्ट्रेलिया - 242/10 (49.3)

आ रोनफ़िंच - 37 (53), उस्मान ख्वाजा - 38 (37), उस्मान ख्वाजा - 16 (27), पीटर हैंड्सकॉम्ब - 48 (59), ग्लेन मैक्सवेल - 4 (18), मार्कस स्टोइनिस - 52 (65), एलेक्स कैरी - 22 (24), नाथन कूल्टर-नाइल - 4 (4), पैट कमिन्स - 0 (2), नाथन लायन - 6* (6), एडम जम्पा - 2 (2)

भारत गेंदबाजी

मोहम्मद शमी - 0/60, जसप्रीत बुमराह - 2/29, रविंद्र जडेजा - 1/48, विजय शंकर - 2/15, कुलदीप यादव - 3/54, केदार जाधव - 1/33

2nd ODI Live UPDATES: मैच रोमांचक, ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 6 गेंद पर 11 रनों की जरूरत

ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 6 गेंद पर 11 रनों की जरूरत है। स्कोकार्ड

2nd ODI Live UPDATES: ऑस्ट्रेलिया को 12 गेंद पर 20 रनों की दरकार

ऑस्ट्रेलिया को 12 गेंद पर 20 रनों की दरकार है। मार्कस स्टोयनिस 48 रन पर नाबाद हैं। 49वां ओवर में मोहम्मद शमी के हाथों में। स्कोकार्ड

Advertisement

2nd ODI Live UPDATES: ऑस्ट्रेलिया को 3 ओवर में 21 रनों की दरकार

ऑस्ट्रेलिया को 3 ओवर में 21 रनों की दरकार है। सभी की नजर मार्कस स्टोयनिस पर है। स्कोकार्ड

48वां ओवर जसप्रीत बुमराह कर रहे हैं। 

2nd ODI Live UPDATES: जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी से किया कमाल, 8वां विकेट गिरा ऑस्ट्रेलिया का

जसप्रीत बुमराह ने पैट कमिंस को धोनी के हाथों कैच कराकर ऑस्ट्रेलिया को 8वां झटका दिया है। अब ऑस्ट्रेलिया को जीत किलए 26 गेंद पर 28 रन चाहिए। स्कोकार्ड

2nd ODI, LIVE UPDTES: नाथन कल्टर नाइल को बुमराह ने किया बोल्ड, ऑस्ट्रेलिया 223/7

नाथन कल्टर नाइल को बुमराह ने बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया को 7वां झटका दिया है। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 28 गेंद पर 28 रनों की जरूरत है। स्कोकार्ड

Advertisement

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, दूसरा वनडे: ऑस्ट्रेलिया 222/6 (45 ओवर)

ऑस्ट्रेलिया 222/6 (45 ओवर)

मार्कस स्टोयनिस 40*

 नाथन कल्टर नाइल 4*

स्कोकार्ड

2nd ODI Live UPDATES: एलेक्स कैरी को आउट कर कुलदीप यादव ने ऑस्ट्रेलिया को झटका, ऑस्ट्रेलिया 222/6 (45 ओवर)

एलेक्स कैरी को आउट कर कुलदीप यादव ने ऑस्ट्रेलिया को करारा झटका दिया है। अब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 30 गेंद पर रनों की दरकार है। ऑस्ट्रेलिया 222/6 (45 ओवर)

स्कोकार्ड

2nd ODI, Live UPDATES: ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 36 गेंद पर 38 रन

ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 36 गेंद पर 38 रनों की दरकार है। अबतक ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट पर 213 रन बना लिए हैं। मार्कस स्टोयनिस 35 रन और एलेक्स कैरी 22 रन बनाकर खेल रहे हैं। स्कोकार्ड

 

Advertisement

2nd ODI, Live UPDATES: रविंद्र जडेजा की फील्डिंग का जादू, रॉकेट थ्रो से पीटर हैंड्सकॉम्ब को किया रन आउट

रविंद्र जडेजा ने फील्डिंग से जादू दिखाते हुए खतरनाक दिख रहे पीटर हैंड्सकॉम्ब को अपने रॉकेट थ्रो से रन आउट कर ऑस्ट्रेलिया को 5वां झटका दिया है। पीटर हैंड्सकॉम्ब 48 रन बनाकर आउट हुए। 

ऑस्ट्रेलिया 175/5 (38 ओवर)

स्कोकार्ड

LIVE Updates, दूसरा वनडे: ऑस्ट्रेलिया 152-4 (34 ओवर)

5 मार्च। ऑस्ट्रेलिया 152-4 (34 ओवर)

पीटर हैंड्सकॉम्ब 36*

मार्कस स्टोयनिस 11

स्कोकार्ड

LIVE Updates, दूसरा वनडे: कुलदीप यादव ने मैक्सवेल को किया बोल्ड, चौथा विकेट गिरा ऑस्ट्रेलिया का

LIVE Updates, दूसरा वनडे: मैक्सवेल केवल 4 रन बनाकर फिरकी गेंदबाज कुलदीप यादव की गेंद पर बोल्ड हो गए हैं। इस तरह से ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका लगा है। कुलदीप यादव के खातें में यह दूसरा विकेट है। स्कोरकार्ड

Advertisement

2nd ODI, Live UPDATES: ऑस्ट्रेलिया 3/127 ( 26 ओवर)

ऑस्ट्रेलिया 3/127 ( 26 ओवर)

ग्लेन मैक्सवेल 2*

पीटर हैंड्सकॉम्ब 24*

स्कोकार्ड

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, दूसरा वनडे: रविंद्र जडेजा ने शॉन मार्श को धोनी के हाथों कराया कैच आउट, तीसरा विकेट गिरा

5 मार्च। रविंद्र जडेजा ने अपनी शानदार गेंद पर शॉन मॉर्श को विकेटकीपर धोनी के हाथों कैच कराकर ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका दिया है। शॉन मार्श 16 रन बनाकर आउट हुए हैं।

LIVE Updates,2nd ODI: |ऑस्ट्रेलिया 86/2 (16 ओवर)

2nd ODI: |ऑस्ट्रेलिया 86/2 (16 ओवर)

शॉन मार्श 2*

पीटर हैंड्सकॉम्ब 1*

स्कोकार्ड

 

Advertisement

ताज़ा समाचार: दूसरा वनडे, कुलदीप यादव और केदार जाधव ने ऑस्ट्रेलिया को दिए झटके, ऑस्ट्रेलिया के 2 विकेट आउट

5 मार्च।  कुलदीप याद ने पहले एरोन फिंच को आउट किया फिर केदार जाधव ने उस्मान ख्वाजा को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को 2 झटके दे दिए हैं। स्कोरकार्ड

IND vs AUS: भारत ने जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया को दिया 251 रन का टारगेट, विराट कोहली ने जड़ा शतक

कप्तान विराट कोहली के 40वें शतक के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 251 रनों का लक्ष्य दिया है। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 48.2 ओवरों में 250 रनों पर सिमट गई। कोहली ने 120 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 116 रन की शानदार पारी खेली। 

LIVE Updates,2nd ODI: विराट कोहली ने जड़ा 40वां वनडे शतक, बढ़ाई ऑस्ट्रेलियाई टीम की परेशानी

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने विदर्भ के मैदान में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने वनडे करियर का 40वां शतक लगा दिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये उनका 7वां शतक है। भारत का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 237 रन

Advertisement

LIVE Updates,2nd ODI: टीम इंडिया को डबल झटका, लगातार 2 गेंदों पर धोनी-जाधव हुए आउट

बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही टीम इंडिया की पारी लड़खड़ा गई है और 15 रन के भीतर तीन बड़े खिलाड़ी आउट होकर पवेलियन लौट गए। विजय शंकर को रनआउट करने के बाद,स्पिनर एडम जैम्पा ने लगातार दो गेंदों  पर केदार जाधव (11) और एमएस धोनी (0) को अपना शिकार बनाया। 

LIVE Updates,2nd ODI: टीम इंडिया का चौथा विकेट गिरा, विजय शंकर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रनआउट

पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए ऑलराउंडर विजय शंकर शानदार पारी खेलने के बाद दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रनआउट हो गए। शंकर ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंदों में 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से 45 रन बनाए। विराट कोहली के एक करारे शॉट पर गेंदबाज एडम जैम्पा ने हाथ लगा दिया औऱ गेंद सीधा विकेटों में चली गई और इस दौरान नॉन स्ट्राइकर छोर पर मौजूद शंकर क्रीज के बाहर पाए गए।

LIVE Updates,2nd ODI: विराट कोहली ने जड़ा 50वां अर्धशतक, संभाली टीम इंडिया की पारी

कप्तान विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने वनडे करियर का 50वां अर्धशतक जड़ दिया है। रोहित शर्मा के आउट होने के बाद दूसरे ही ओवर में क्रीज पर आए कोहली ने शानदार तरीके से एक छोर संभाला हुआ है। 

Advertisement

LIVE Updates,2nd ODI: पहले ओवर में टीम इंडिया को बड़ा झटका, रोहित शर्मा हुए आउट

दूसरे वनडे में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम की खराब शुरूआत हुई है। ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा पारी के पहले ही ओवर में बिना खाता खोले आउट हो गए। पैट कमिंस ने उन्हें ग्लैन मैक्सवेल के हाथों कैच करवाया। भारत का स्कोर 4 रन पर 1 विकेट

ताज़ा समाचार: दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, पहले फील्डिंग करने का किया फैसला

5 मार्च। दूसरे वनडे में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस पहले फील्डिंग करने का किया फैसला। स्कोराकॉर्ड

विदर्भ क्रिकेट संघ (वीसीए) स्टेडियम पर भारत का रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच इस मैदान पर यह चौथा मैच है। इससे पहले सभी मौकों पर भारत विजयी रहा है। साथ ही इस मैदान पर भारत का यह कुल छठा मैच है।

भारत इस मैदान पर श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका से एक-एक मौके पर हारा है। 

Advertisement

नागपुर स्टेडियम मैं धोनी का रिकॉर्ड खास हैं

नागपुर के मैदान विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के लिए काफी खास हैं। यहां खेले गए 4 मैचों में उनकी औसत 100 से ऊपर है। धोनी 2009 में सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ा था। इसके बाद से धोनी अब तक 5 मैच इस ग्राऊंड पर खेल चुके हैं।

महेंद्र सिंह धौनी ने इस मैदान पर 5 मैचो में 134 की औसत से सबसे अधिक 268 रन बनाए हैं।

वीसीए स्टेडियम को एक और भारतीय के शतक का इंतजार

नागपुर, 4 मार्च (आईएएनएस)| भारत और आस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीमें मंगलवार को विदर्भ क्रिकेट संघ (वीसीए) मैदान पर आमने-सामने होंगी। इस मैदान की खासियत यह है कि यहां जब भी भारत खेला है, किसी न किसी भारतीय बल्लेबाज ने शतक लगाया है।

ऐसे में वीसीए को एक बार फिर किसी भारतीय बल्लेबाज के शतक का इंतजार है। इससे पहले, यह जान लेते हैं कि आस्ट्रेलिया और भारत के बीच इस मैदान पर यह चौथा मैच है। इससे पहले सभी मौकों पर भारत विजयी रहा है। साथ ही इस मैदान पर भारत का यह कुल छठा मैच है। यहां भारत एक-एक मौके पर श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका से हारा है।

Load More

नागपुर, 4 मार्च - पहले मैच में रोमांचक जीत दर्ज करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम मंगलवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में विदर्भ क्रिकेट संघ (वीसीए) स्टेडियम में उतरेगी तो उसकी कोशिश अपनी बढ़त को दोगुना करने की होगी। वहीं लय हासिल करने की जुगत में लगी आस्ट्रेलिया पांच मैचों की वनडे सीरीज में बराबरी का हर संभव प्रयास करेगी। 

पहले मैच में भारत को आसानी से नहीं मिली थी, लेकिन इस जीत ने एक बार फिर साबित कर दिया था कि मध्यक्रम की भारत की चिंता लगभग दूर हो गई है। आसान से लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने अपने चार विकेट 99 रनों पर ही खो दिए थे। इसके बाद टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी और युवा केदार जाधव ने बेहतरीन शतकीय साझेदारी कर मेजबान टीम को छह विकेट से जीत दिलाई थी। 

धोनी ने एक बार फिर साबित किया था कि उन्हें विश्व का सर्वश्रेष्ठ फिनिशर क्यों कहा जाता है। धोनी का जाधव ने बखूबी साथ दिया। जाधव के रूप में भारत को एक नया फिनिशर मिला है जो पुराने धोनी का स्थान लेने में सक्षम हैं। इन दोनों ने आस्ट्रेलिया में भी भारत को मुश्किल हालात से निकालते हुए जीतें दिलाई थी। इन दोनों के रहते टीम को काफी मजबूती मिली है। 

पहले मैच में शिखर धवन और अंबाती रायडू का बल्ला नहीं चला था। रोहित शर्मा और कप्तान कोहली ने टीम के लिए जरूरी योगदान दिया था। कोहली हालांकि बल्लेबाजी में बदलाव करने के मूड़ में नहीं लग रहे हैं। 

गेंदबाजी में एक बदलाव की उम्मीद की जा सकती है। कुलदीप यादव या रवींद्र जडेजा के स्थान पर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल अंतिम-11 में आ सकते हैं। पहले मैच में हालांकि जडेजा और कुलदीप दोनों ने अच्छी गेंदबाजी की थी। कुलदीप को दो विकेट मिले थे। वहीं जडेजा बेशक विकेट नहीं ले पाए थे लेकिन उन्होंने 10 ओवरों में महज 33 रन खर्च किए थे। 

आस्ट्रेलिया को बड़े स्कोर से पहले रोकने में मध्य के ओवरों में इन दोनों की कसी हुई गेंदबाजी का अहम योगदान रहा था। तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी का खेलना लगभग तय है। विजय शंकर ने पहले मैच में हालांकि थोड़ा निराश किया था। 

गेंदबाजी में भारत के पास केदार जाधव का भी विकल्प है। जाधव ने पहले मैच में सात ओवरों में 31 रन देकर एक विकेट लिया था। 

दूसरी तरफ अगर आस्ट्रेलिया की बात की जाए तो उसके लिए दोनों श्रेत्रों में चिंता है। गेंदबाजों ने मैच पर पकड़ बनाई लेकिन धीरे-धीरे उसे खो दिया। तो वहीं बल्लेबाज तेज गति से रन नहीं बना सके। 

कप्तान एरॉन फिंच का बल्ला खामोश ही है जो मेहमानों की सबसे बड़ी चिंता है। उस्मान ख्वाजा ने जरूर पहले मैच में अर्धशतक जमाया था लेकिन रनगति में तेजी नहीं दे पाए थे। मार्कस स्टोइनिस, ग्लैन मैक्सवेल ने भी रन तो किए थे लेकिन धीमी बल्लेबाजी की थी। 

गेंदबाजी में पैट कमिंस अपनी बाउंस से भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करने में सफल रहे थे लेकिन विकेट नहीं निकाल पाए थे। नाथन कल्टर नाइल, जेसन बेहरनडोर्फ को उनका साथ देना होगा। 

लेग स्पिनर एडम जाम्पा पूरी तरह से विफल रहे थे। उनके स्थान पर टीम किसी और को मौका दे सकती है। 

टीमें (संभावित) : 

भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, अंबाती रायडू, विजय शंकर, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह। 

आस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), जेसन बेहरनडोर्फ, एलैक्स कैरी, नाथन कल्टर नाइल, पैट कमिंस, पीटर हैंड्सकॉम्ब, उस्मान ख्वाजा, नाथन लॉयन, शॉन मार्श, ग्लैन मैक्सेवल, झाए रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन टर्नर, एडम जाम्पा। 


आईएएनएस

RELATED ARTICLES