IPL 2020: कोहली एंड कंपनी ने सनराइजर्स हैदराबाद को 10 रन से हराकर किया विजयी आगाज
देवदत्त पड्डीकल (56) और एबी डी विलियर्स (51) के शानदार अर्धशतकों के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2020 के अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 10 रन से हरा दिया। इसके साथ ही कोहली एंड कंपनी ने इस सीजन में…
देवदत्त पड्डीकल (56) और एबी डी विलियर्स (51) के शानदार अर्धशतकों के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2020 के अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 10 रन से हरा दिया। इसके साथ ही कोहली एंड कंपनी ने इस सीजन में विजयी आगाज किया है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए हैं। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए जॉनी बेयरस्टो ने 43 गेंदों में 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 61 रन, वहीं मनीष पांडे ने 33 गेंदों में 34 रन की पारी खेली।
इन दोनों के अलावा हैदराबाद के लिए कोई और बल्लेबाज कुछ कमाल नहीं कर सका। जिसके चलते हैदराबाद 153 रन ही बना सकी।
बैंगलोर के लिए युजवेंद्र चहल ने 4 ओवरों में 18 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। इसके अलावा नवदीप सैनी ने दो और शिवम दुबे ने एक विकेट हासिल किया।