RCB ने अपने ही होम ग्राउंड चिन्नास्वामी में बनाया अनचाहा रिकॉर्ड,एक स्टेडियम में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम बनी
गुजरात टाइटंस ने बुधवार (2 अप्रैल) को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 8 विकेट से हरा दिया। इस सीजन की आरसीबी की यह पहली हार है औऱ इसके साथ ही उसके नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड…
गुजरात टाइटंस ने बुधवार (2 अप्रैल) को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 8 विकेट से हरा दिया। इस सीजन की आरसीबी की यह पहली हार है औऱ इसके साथ ही उसके नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
एक स्टेडियम में सबसे ज्यादा आईपीएल मैच हारने के मामले में आऱसीबी संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गई है। आईपीएल में आरसीबी की चिन्नास्वामी स्टेडियम में यह 44वीं हार है। इस लिस्ट में दिल्ली कैपिटल्स की टीम भी पहले नंबर पर है। दिल्ली अपने होम ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम में 44 मैच हारी है।
गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद आरसीबी की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 169 रन बने। जिसमें लियाम लिविंगस्टोन ने 54 रन, जितेश शर्मा ने 33 रन औऱ टिम डेविड ने 32 रन की पारी खेली।
GT Defeated RCB by 8 Wickets
Losing Most IPL matches at a Venue
44 - RCB at Chinnaswamy, Bengaluru*
44 - DC at Arun Jaitley Stadium, Delhi
37 - KKR at Eden Garden, Kolkata#RCBvsGT pic.twitter.com/rVQXCZwcG9— (@Shebas_10dulkar) April 2, 2025
इसके जवाब में गुजरात की टीम ने 17.5 ओवर में 2 विकेट गवाकर जीत हासिल कर ली। गुजरात के लिए जोस बटलर ने 39 गेंदों में 73 रन की तूफानी पारी खेली। इसके अलावा साईं सुदर्शन ने 49 रन और शेरफन रदरफोर्ड ने नाबाद 30 रन बनाए।