RCB ने एलिमिनेटर में हारकर बनाया अनचाहा रिकॉर्ड, IPL प्लेऑफ में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम बनी
राजस्थान रॉयल्स ने बुधवार (22 मई) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 4 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ राजस्थान दूसरे क्वालीफायर में पहुंच गई है और आरसीबी टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।
…
राजस्थान रॉयल्स ने बुधवार (22 मई) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 4 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ राजस्थान दूसरे क्वालीफायर में पहुंच गई है और आरसीबी टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद बेंगलुरु ने 8 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए। इसके जवाब में राजस्थान ने 19 ओवर में 6 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली।
इस हार के साथ आरसीबी ने एक अनचाहा रिकॉर्ड बना दिया। आरसीबी आईपीएल प्लेऑफ में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम बन गई है। प्लेऑफ में आरसीबी का यहल 15वां मैच था, जिसमें दसवीं हार मिली है। इस लिस्ट में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स औऱ चेन्नई सुपर किंग्स को पीछे छोड़ा, जो प्लेऑफ में 9-9 मैच हारी हैं।
Losing most matches in IPL Playoffs
10 - RCB*
9 - DC
9 - CSK#RRvsRCB— Broken Cricket (@BrokenCricket) May 22, 2024