Reece Topley ने पाकिस्तान की उड़ाई खिल्ली, PSL को छोड़कर अब खेलेंगे ये टूर्नामेंट
Reece Topley Play ILT20: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के गन गेंदबाज़ रीस टॉप्ले (Reece Topley) ने हाल ही में पाकिस्तान सुपर लीग यानी PSL से अपना नाम वापस ले लिया था। माना जा रहा था कि रीस टॉप्ले चोटिल हैं जिस वजह से वो पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) का…
Advertisement
Reece Topley ने पाकिस्तान की उड़ाई खिल्ली, PSL को छोड़कर अब खेलेंगे ये टूर्नामेंट
Reece Topley Play ILT20: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के गन गेंदबाज़ रीस टॉप्ले (Reece Topley) ने हाल ही में पाकिस्तान सुपर लीग यानी PSL से अपना नाम वापस ले लिया था। माना जा रहा था कि रीस टॉप्ले चोटिल हैं जिस वजह से वो पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) का हिस्सा नहीं बन सकेंगे, लेकिन ऐसा क्यों हुआ अब ये साफ हो चुका है। दरअसल, इस इंग्लिश गेंदबाज़ ने MI के लिए खेलने के लिए पीएसएल को टाटा कहा है।