'मेरा लड़का...', ध्रुव जुरेल के टीम इंडिया सेलेक्शन पर रियान पराग का रिएक्शन हुआ वायरल
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंग्लैंड के खिलाफ आगामी पांच मैचों की सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों के लिए शुक्रवार को 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी। इस टीम में कुलदीप यादव और अक्षर पटेल की वापसी हुई है जबकि टखने की चोट के बाद वापसी कर रहे अनुभवी…
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंग्लैंड के खिलाफ आगामी पांच मैचों की सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों के लिए शुक्रवार को 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी। इस टीम में कुलदीप यादव और अक्षर पटेल की वापसी हुई है जबकि टखने की चोट के बाद वापसी कर रहे अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को पहले दो टेस्ट से बाहर रखा गया है। वहीं, विकेटकीपर के रूप में ध्रुव जुरेल को भी टीम में चुना गया है और जुरेल के सेलेक्शन से एकतरफ फैंस हैरान हैं तो दूसरी ओर उनके साथी रियान पराग काफी खुश हैं।