रोहित शर्मा ने 13 रन पर आउट होकर भी बनाया रिकॉर्ड, ICC टूर्नामेंट में विराट कोहली को छोड़ा पीछे
भारतीय कप्तान औऱ स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने रविवार (9 जून) को पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में 12 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 13 रन की पारी खेली। रोहित भले ही बड़ी पारी नहीं खेल पाए लेकिन उन्होंने एक खास…
भारतीय कप्तान औऱ स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने रविवार (9 जून) को पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में 12 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 13 रन की पारी खेली। रोहित भले ही बड़ी पारी नहीं खेल पाए लेकिन उन्होंने एक खास रिकॉर्ड बना दिया।
रोहित बतौर भारतीय कप्तान आईसीसी टूर्नामेंट ( वनडे वर्ल्ड कप,चैंपियंस ट्रॉफी और टी-20 वर्ल्ड कप) में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। उनके अब 19 पारी में 778 रन हो गए हैं। उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ा जिन्होंने आईसीसी टूर्नामेंट में भारत की कप्तानी करते हुए 17 पारी में 769 रन बनाए थे।
46 पारी में 1037 रन के साथ महेंद्र सिंह धोनी इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं।
Most Runs by Captains in ICC Tournaments (CWC +CT +T20 WC)
1037 - MS Dhoni (46 Inngs)
778 - Rohit Sharma (19)*
769 - Virat Kohli (17)#INDvPAK— CricBeat (@Cric_beat) June 9, 2024
बता दें कि आयरलैंड के खिलाफ हुए इस वर्ल्ड कप के पहले मैच में रोहित ने शानदार अर्धशतक जड़ा था।
इस मुकाबले की बात करें तो भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 6 रन की रोमांचक जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारतीय टीम 19
ओवर में 119 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब मे पाकिस्तान टीम 7 विकेट गवाकर 113 रन बना सकी।