आईपीएल से धोनी के संन्यास पर रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान, कहा 'धोनी कुछ और सीजन खेलने के लिए फिट हैं'
IPL 2023: आईपीएल 2023 शुरू होने से पहले मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा ने मुख्य कोच मार्क बाउचर के साथ मुंबई इंडियन्स के इंस्टाग्राम पेज पर प्री-सीज़न प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान कप्तान और कोच ने कई बातें सामने राखी। इसी बात-चित के क्रम में रोहित शर्मा ने एमएस धोनी के आईपीएल…
IPL 2023: आईपीएल 2023 शुरू होने से पहले मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा ने मुख्य कोच मार्क बाउचर के साथ मुंबई इंडियन्स के इंस्टाग्राम पेज पर प्री-सीज़न प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान कप्तान और कोच ने कई बातें सामने राखी। इसी बात-चित के क्रम में रोहित शर्मा ने एमएस धोनी के आईपीएल से संन्यास लेने पर बड़ा बयान दे दिया। उन्हें लगता है कि धोनी अभी कुछ आईपीएल सीजन और खेल सकते हैं।
रोहित शर्मा ने प्री- सीजन प्रेस कॉन्फ्रेस में कहा कि "मैं यह पिछले 2-3 सालों से सुन रहा हूँ कि यह धोनी का आखिरी साल होगा। मुझे लगता है कि वह कुछ और सीजन खेलने के लिए फिट हैं।"
धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के प्रमुख खिलाड़ी हैं। वह आईपीएल के पहले सीजन से ही सीएसके साथ जुड़े हुए हैं। उन्होंने आईपीएल में अब तक 234 मैचों में 4978 रन बना चुके हैं और बतौर कप्तान सीएसके को चार आईपीएल ट्रॉफी जीता चुके हैं।