IND vs WI: रोहित शर्मा को लेकर आई बुरी खबर, तीसरे T20I के बीच में मैदान छोड़कर चले गए बाहर
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच के दौरान रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गए। रोहित ने पांच गेंदों का सामान कर एक चौके और एक छक्के की मदद से 11 रन बनाए।
अल्जारी जोसेफ द्वारा डाले गए पारी के दूसरे ओवर की पहली गेंद पर…
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच के दौरान रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गए। रोहित ने पांच गेंदों का सामान कर एक चौके और एक छक्के की मदद से 11 रन बनाए।
अल्जारी जोसेफ द्वारा डाले गए पारी के दूसरे ओवर की पहली गेंद पर रोहित शर्मा ने छक्का जड़ा। इसके बाद तीसरे गेंद पर कदमों का इस्तेमाल कर के बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की औऱ गेंद चौके के लिए बाउंड्री पर चली गई।
तीसरी गेंद के बाद रोहित दर्द के कारण थोड़े असहज दिखे। वह पीठ पकड़कर मैदान से बाहर चले गए। जिसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि रोहित की पीठ में ऐंठन आ गई है औऱ फिलहाल वह बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं।
UPDATE: #TeamIndia captain Rohit Sharma has a back spasm.
The BCCI medical team is monitoring his progress.#WIvIND— BCCI (@BCCI) August 2, 2022
बता दें कि रोहित ने पहले टी-20 इंटरनेशनल में शानदार अर्धशतक जड़ा था, वहीं दूसरे मैच में वो पहली गेंद पर ही आउट हो गए थे।