हिटमैन रोहित शर्मा ने एक छक्का जड़कर ही तोड़ा विराट कोहली का महारिकॉर्ड,इस मामले में बने भारत के बेस्ट कप्तान
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। रोहित ने 5 गेंदों का सामना करते हुए एक चौके और एक छक्के की मदद से 11 रन की पारी खेली। पारी के दूसरे ही ओवर में पीठ…
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। रोहित ने 5 गेंदों का सामना करते हुए एक चौके और एक छक्के की मदद से 11 रन की पारी खेली। पारी के दूसरे ही ओवर में पीठ में ऐंठन के कारण रोहित रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गए।
रोहित ने टी-20 इंटरनेशनल में बतौर भारतीय कप्तान सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इश मुकाबले को मिलाकर रोहित ने 32 टी-20 इंटरनेशनल मैच में भारतीय टीम की कप्तानी की है, जिसमें उनके नाम 60 छक्के दर्ज हैं।
रोहित ने इस मामले में विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा। जिन्होंने 50 टी-20 इंटरनेशनल मैच में भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए 59 छक्के जड़े थे। इस लिस्ट में एमएस धोनी (34 छक्के) तीसरे नंबर पर हैं।
Most sixes by Indian captains in men's T20Is:
60 - Rohit Sharma
59 - Virat Kohli
34 - MS Dhoni#WIvIND— Kausthub Gudipati (@kaustats) August 2, 2022
इससे पहले रोहित ने पहले टी-20 इंटरनेशनल में अर्धशतक जड़कर इस फॉर्मेट (पुरुष) में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था।