भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में तूफानी अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। रोहित ने 44 गेंदों में 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 57 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 35 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया, जो इस फॉर्मेट में उनका सबसे तेज अर्धशतक है।
रोहित टेस्ट क्रिकेट में लगातार सबसे ज्यादा पारियों में डबल डिजिट स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। 2021 से यह लगातार 30वीं टेस्ट पारी है, जिसमें रोहित ने डबल डिजिट स्कोर बनाया है। इस मामले में उन्होंने श्रीलंका के महेला जयवर्धने का रिकॉर्ड तोड़ा। जयवर्धने ने साल 2001 से 2002 तक लगातार 29 पारी में डबल डिजिट स्कोर बनाया था।
बता दें कि वेस्टइंडीज की टीम चौथे दिन पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 229 रनों से आगे खेलने उतरी थी। लेकिन अगले 26 रन के अंदर आखिरी 5 विकेट गिरे, जिसके चलते मेजबान टीम 255 रनों पर ढेर हो गए।
भारतीय टीम ने पहली पारी में 438 रनों का विशाल स्कोर बनाया था।
Rohit Sharma Creates A Major Record!#Cricket #WIvIND #IndianCrcket #TeamIndia #RohitSharma pic.twitter.com/E9T8ArImOr
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) July 23, 2023