T20 WC 2024: रोहित शर्मा ने पहले ओवर में छक्का जड़कर किया कमाल, ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा रविवार (9 जून) को पाकिस्तान के खिलाफ नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। रोहित ने 12 गेंदों में 13 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने एक चौका और एक छक्का जड़ा।
रोहित…
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा रविवार (9 जून) को पाकिस्तान के खिलाफ नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। रोहित ने 12 गेंदों में 13 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने एक चौका और एक छक्का जड़ा।
रोहित ने अपनी पारी के दौरान शाहीन अफरीदी द्वारा डाले गए पारी के पहले ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का जड़ा। रोहित पहले खिलाड़ी बने हैं, जिन्होंने वनडे औऱ टी-20 इंटरनेशनल में शाहीन के पहले ओवर में छक्का जड़ा है।
बता दें कि रोहित ने इस मुकाबले में बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरते ही इतिहास रच दिया। यह रोहित के इंटरनेशनल करियर की 500वीं पारी है। वह सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, विराट कोहली और एमएस धोनी के बाद पांचवें खिलाड़ी हैं जो इस आंकड़े तक पहुंचे हैं।