रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ 12 रन मारते ही बना देंगे वर्ल्ड रिकॉर्ड, इस महिला क्रिकेट को छोड़ेंगे पीछे
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा रविवार (4 सितंबर) को पाकिस्तान के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले सुपर 4 राउंड के मुकाबले में अगर 12 रन बना लेते हैं हैं तो एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।
रोहित न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी सुजी बेट्स को पछाड़कर टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन (महिला-पुरुष) बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।टी-20 इंटरनेशनल में अब तक बेट्स ने 3531 रन बनाए हैं, वहीं रोहित के नाम 3520 रन दर्ज हैं। पुरुष खिलाड़ियों मे सबसे ज्यादा रनाने के मामले में रोहित पहले स्थान पर है।
इसके अलावा अगर रोहित पांच छक्के जड़ लेते हैं तो टी-20 क्रिकेट में 450 छक्के जड़ने वाले भारत के पहले और दुनिया के पांचवें खिलाड़ी बन जाएंगे।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi