IND vs SA: हिटमैन रोहित शर्मा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की कगार पर, SA टी-20 सीरीज में क्रिस गेल को पीछे छोड़ने का मौका
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा के पास साउथ अफ्रीका के खिलाफ 28 सितंबर से शुरू होने वाली तीन टी-20 मैचों की सीरीज में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
रोहित अगर इस सीरीज में कुल मिलाकर 9 छक्के जड़ लेते हैं, तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 500 छक्के पूरे कर लेंगे। अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में यह कारनामा सिर्फ वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ही कर पाए हैं।
रोहित ने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 434 पारियों में 491 छक्के जड़े हैं। वहीं क्रिस गेल के नाम 551 पारियों में 553 छक्के दर्ज हैं। रोहित सबसे तेज 500 इंटरनेशनल छक्के पूरे करने का मौका होगा।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi