भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पास बुधवार (31 अगस्त) को हॉन्ग-कॉन्ग के खिलाफ होने वाले एशिया कप 2022 के मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा। अगर हॉन्ग-कॉन्ग के खिलाफ मैच में जीत मिलती है तो रोहित बतौर कप्तान भारत के लिए सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल मैच जीतने के मामले में विराट कोहली को पछाड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे।
रोहित की कप्तानी में भारत ने 36 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें 30 में जीत मिली है। वहीं कोहली की कप्तानी में भारत ने 50 मैच खेले थे, जिसमें 30 में भारत जीता। 72 मैचों में 41 जीत के साथ एमएस धोनी इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं।
इसके अलावा रोहित के पास एशिया कप में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। उनकी कप्तानी में भारत ने इस फॉर्मेट में लगातार छह मैच जीते है। उनके अलावा पूर्व कप्तान एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने और मोइन खान की कप्तानी में पाकिस्तान ने लगातार जीत दर्ज की हैं। अगर हॉन्ग-कॉन्ग के खिलाफ भारत जितता है तो यह रोहित की कप्तानी में लगातार सातवीं जीत होगी।