Asia Cup 2022: आज होगी अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टक्कर, जानें एक दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है रिकॉर्ड?
अफगानिस्तान औऱ बांग्लादेश के बीच मंगलवार (30 अगस्त) को शारजहां क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप 2022 का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा। अफगानिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में 8 विकेट से शानदार जीत हासिल की थी, वहीं बांग्लादेश अपना पहला मैच खेलेगी।
टी-20 इंटरनेशनल में अफगानिस्तान का बांग्लादेश के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार रहा है। दोनों टीमों के बीच इस फॉर्मेट में नौ मैच खेले गए हैं, जिसमें अफगानिस्तान ने पांच, बांग्लादेश ने तीन मैच जीते हैं औऱ एक बिना किसी परिणाम के खत्म हुए हैं।
एशिया कप में वनडे फॉर्मेट में भी अफगानिस्तान की टीम बांग्लादेश पर भारी पड़ी है। दोनों देशों के बीच तीन मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें दो अफगानिस्तान ने और एक बांग्लादेश ने जीता है।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi