BAN vs AFG: शाकिब अल हसन अनोखा शतक पूरा करने से एक कदम दूर, सिर्फ दो बांग्लादेशी क्रिकेटर ही कर पाए हैं ऐसा
बांग्लादेश के कप्तान और स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन मंगलवार (30 अगस्त) को अफगानिस्तान के खिलाफ शारजहां में खेलने जाने वाले एशिया कप 2022 के मुकाबले में टॉस के लिए मैदान पर उतरते ही इतिहास रच देंगे।
शाकिब के टी-20 इंटरनेशनल करियर का यह 100वां मुकाबला होगा। वह इस फॉर्मेट में 100 या उससे ज्यादा मैच खेलने वाले बांग्लादेश के तीसरे औऱ दुनिया के 14वें खिलाड़ी बन जाएंगे। उनसे पहले बांग्लादेश के लिए 100 मुकाबले सिर्फ पूर्व कप्तान महमुदुल्लाह और विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम और ने खेले हैं। महमुदुल्लाह ने 119 मैच और मुश्फिकुर ने 100 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।
बता दें कि टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड शाकिब के नाम दर्ज हैं। अब तक 99 मुकाबलों में उन्होंने कुल 121 विकेट चटकाए हैं।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi