ब्रैड हॉग बोले, टीम इंडिया का ये क्रिकेटर बना सकता है टी-20 में 200 रन
सिडनी, 16 मार्च | ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग ने कहा है कि भारत के बल्लेबाज रोहित शर्मा इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जो टी-20 में दोहरा शतक बनाने का दम रखते हैं। हॉग ने यह बात ट्वीटर पर एक सवाल के जवाब में कही।
हॉग ने कहा, "मुझे लगता…
सिडनी, 16 मार्च | ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग ने कहा है कि भारत के बल्लेबाज रोहित शर्मा इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जो टी-20 में दोहरा शतक बनाने का दम रखते हैं। हॉग ने यह बात ट्वीटर पर एक सवाल के जवाब में कही।
हॉग ने कहा, "मुझे लगता है कि रोहित शर्मा इस समय इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जो ऐसा कर सकते हैं। उनका स्ट्राइक रेट अच्छा है, टाइमिंग भी अच्छी है, वह क्रिकेटिंग शॉट्स खेलते हैं और पूरे मैदान पर छक्का मारने की जगह निकाल लेते हैं।"
ऑस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच एक समय टी-20 में दोहरा शतक बनाने के करीब पहुंचे थे। उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ 76 गेंदों पर 172 रन बनाए थे। फिंच का यह स्कोर टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में अभी तक का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।
रोहित का टी-20 में सर्वोच्च स्कोर 118 रन है। वनडे में जरूर रोहित सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकार्ड अपने नाम किए हुए हैं। रोहित ने 2014 में वनडे में श्रीलंका के खिलाफ 264 रन बनाए थे। यह वनडे में तीन बार दोहरा शतक जमा चुके हैं।