VIDEO: रोस्टन चेज़ का ये छक्का देखकर रोंगटे हो जाएंगे खड़े, वायरल हो रहा है वीडियो
टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज को धूल चटाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टी-20 सीरीज के पहले मैच में भी कैरेबियाई टीम को 3 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। हालांकि, इस…
टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज को धूल चटाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टी-20 सीरीज के पहले मैच में भी कैरेबियाई टीम को 3 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। हालांकि, इस मैच में हार के बावजूद वेस्टइंडीज के लिए कुछ पॉजीटिव भी सामने निकलकर आए और उन्हीं पॉजीटिव्स में से एक रोस्टन चेज़ की बल्लेबाजी भी थी।
चेज़ ने नंबर तीन पर खेलते हुए 32 गेंदों में तूफानी 60 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और 2 छक्के भी देखने को मिले और इन दो में से एक छ्क्का तो ऐसा था जिसे आप एक बार नहीं बल्कि बार-बार देखना चाहेंगे। इस छक्के का वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।
Chase takes it deep!#WIvAUS | #FullAhEnergy pic.twitter.com/oT9wctludA
— Windies Cricket (@windiescricket) July 21, 2025