PSL 2023: रोवमैन पॉवेल ने खेली तूफानी पारी, करांची किंग्स के सामने 195 रनों का लक्ष्य
PSL 2023: पाकिस्तान सुपर लीग के 17वें मैच में पेशावर जलमी ने करांची किंग्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 194 रनों का स्कोर खड़ा किया। पेशावर की टीम की शुरुआत काफी खराब रही थी, टीम ने महज 2 रनों पर अपने शुरूआती…
PSL 2023: पाकिस्तान सुपर लीग के 17वें मैच में पेशावर जलमी ने करांची किंग्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 194 रनों का स्कोर खड़ा किया। पेशावर की टीम की शुरुआत काफी खराब रही थी, टीम ने महज 2 रनों पर अपने शुरूआती तीन बल्लेबाजों को गंवा दिया था। जिसके बाद टॉम कोहलर-कैडमोर (56 रन) और हसीबुल्लाह खान (50 रन) ने टीम को मुश्किलों से उबारा। इसके बाद रोवमैन पॉवेल 34 गेंदों में 6 चौके 4 छक्कों की मदद से 64 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।
करांची किंग्स की ओर से मोहम्मद आमिर ने 4 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट लिए। वहीं, एक विकेट तबरेज़ शम्सी के नाम रहा।