IPL प्लेऑफ में कैसा रहा है RCB का रिकॉर्ड, एलिमिनेटर मैच में रही है हालत खराब
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने लगातार 6 मैच जीतकर आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में जगह बनाई है। यह नौंवी बार है जब आरसीबी की टीम टूर्नामेंट में लीग स्टेज से आगे गई है। आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मैच में आरसीबी की टक्कर बुधवार (22 मई) को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ…
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने लगातार 6 मैच जीतकर आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में जगह बनाई है। यह नौंवी बार है जब आरसीबी की टीम टूर्नामेंट में लीग स्टेज से आगे गई है। आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मैच में आरसीबी की टक्कर बुधवार (22 मई) को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी।
आरसीबी की टीम में अभी तक तीन बार आईपीएल फाइनल में पहुंची है, 2009, 2011 औऱ 2016 में और तीनों बार ही उसे हार का सामना करना पड़ा है। वहीं टीम तीन बार आईपीएल में एलिमिनेटर मैच खेली है।
2020 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ, 2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ और 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ। इसमें आरसीबी सिर्फ लखनऊ के खिलाफ ही जीत हासिल कर पाई थी। टीम ने आईपीएल प्लेऑफ में 14 मैच खेले हैं, जिसमें सिर्फ 5 में जीत औऱ 9 में हार मिली है।