6 जून,(CRICKETNMORE)। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज रूबैल हुसैन को अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में आचार संहिता के उलंघ्घन के मामले में फटकार लगाते हुए एक डीमेरिट पॉइंट दिया है।
रूबैल को आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.1.5 के उलंघ्घन का दोषी पाया गया है। जो खिलाड़ियों और मैच से जुड़े अधिकारियों से जुड़ा है। उन्हें अंपायर के फैसले पर असंतोष जताने के मामले में यह सजा मिली है।
PHOTOS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
गौरतलब है कि दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच के दौरान 11वें ओवर में शमीउल्लाह शेनवारी के खिलाफ एलबीडबल्यू ना दिए जाने के अंपायर के फैसले के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया था।
मैच के बाद रूबेल ने मैच रैफरी एंडी पायक्रॉफ्ट के समक्ष अपनी गलती मानते हुए सजा स्वीकार की है।