SA vs WI: कप्तान शाई होप ने खेली शतकीय पारी, साउथ अफ्रीका के सामने 336 रनों का लक्ष्य रखा
SA vs WI: साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 335 रनों का स्कोर खड़ा किया। टीम के कप्तान शाई होप ने 115 गेंदों में नाबाद 128 रनों की शतकीय पारी खेली। उनके…
SA vs WI: साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 335 रनों का स्कोर खड़ा किया। टीम के कप्तान शाई होप ने 115 गेंदों में नाबाद 128 रनों की शतकीय पारी खेली। उनके अलावा रोवमैन पॉवेल ने भी 46 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। वेस्टइंडीज के पारी की शुरुआत अछि रही, ब्रैंडन किंग (30 रन) और काइल मेयर (36 रन) ने पहले विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी की। जिसके बाद टीम ने चार रनों के अंदर तीन विकेट गंवा दिए। हालाँकि, शाई होप ने एक तरफ से टीम की कमान संभाली रखी।
साउथ अफ्रीका की ओर से गेराल्ड कोट्जी ने तीन विकेट चटकाएं। वहीं, तबरेज़ शम्सी और ब्योर्न फोर्टुइन ने दो-दो विकेट लिए। जबकि, एक विकेट मार्को जानसेन के नाम रहा।