WPL 2023: गुजरात जायंट्स का टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला, देखें प्लेइंग XI
WPL 2023: वुमेंस प्रीमियर लीग 2023 के 16वें मुकाबले में गुजरात जायंट्स की कप्तान स्नेह राणा ने रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के खिलाफ टॉस जीतकर ओःले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरसीबी ने रेणुका ठाकुर की जगह प्रीती बोस को टीम में जगह दी है। दोनों ही टीमें अंकतालिका में सबसे निचले…
WPL 2023: वुमेंस प्रीमियर लीग 2023 के 16वें मुकाबले में गुजरात जायंट्स की कप्तान स्नेह राणा ने रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के खिलाफ टॉस जीतकर ओःले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरसीबी ने रेणुका ठाकुर की जगह प्रीती बोस को टीम में जगह दी है। दोनों ही टीमें अंकतालिका में सबसे निचले स्थान पर है। ऐसे में अगर आरसीबी आज का मैच हार जाती है तो वह प्लेऑफ की दौर से बाहर हो जाएगी। वहीं, गुजरात की टीम भी किसी हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी।
रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर (प्लेइंग इलेवन): सोफी डिवाइन, स्मृति मंधाना (कप्तान), एलिसे पेरी, हीथर नाइट, ऋचा घोष, कनिका आहूजा, श्रेयंका पाटिल, दिशा कासत, मेगन शुट्ट, आशा शोभना, प्रीति बोस
गुजरात जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): सोफिया डंकले, लौरा वोल्वार्ड्ट, हरलीन देओल, एशलेग गार्डनर, दयालन हेमलता, सबभिनेनी मेघना, सुषमा वर्मा, किम गर्थ, स्नेह राणा (कप्तान), तनुजा कंवर, अश्विनी कुमारी