SA vs ZIM 1st Test Day 1: शुरुआती झटकों के बाद प्रिटोरियस और बॉश के शतकों से साउथ अफ्रीका ने पार किया 400 का आंकड़ा

SA vs ZIM 1st Test Day 1: शुरुआती झटकों के बाद प्रिटोरियस और बॉश के शतकों से साउथ अफ्रीका ने पार किय
SA vs ZIM 1st Test Day 1 Highlights: हरारे में खेले जा रहे साउथ अफ्रीका और ज़िम्बाब्वे के बीच पहले टेस्ट के पहले दिन साउथ अफ्रीका की युवा टीम ने जबरदस्त वापसी की। 55/4 के स्कोर पर मुश्किल में फंसी टीम को डेब्यू कर रहे लुआन-ड्रे प्रिटोरियस और कॉर्बिन बॉश के शतकों ने उबारा। प्रिटोरियस ने 112 गेंदों में शतक जड़ा, वहीं बॉश ने दिन के आखिरी ओवरों में अपना पहला टेस्ट शतक पूरा किया। दिन का अंत साउथ अफ्रीका ने 400 रन पार करके मज़बूती से किया।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi