24 अप्रैल,(CRICKETNMORE)। भारत में क्रिकेट के भगवान माने जानें वाले सचिन तेंदुलकर के आज 45 साल के हो गए हैं। सचिन के नाम बल्लेबाजी के कई वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हैं। लेकिन आज हम आपको उनके खास वर्ल्ड रिकॉर्ड के बारे में बताएंगे, जिसके बारे में कम ही लोगों को पता है।
आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS
टेस्ट क्रिकेट में 51 शतक बनाने वाले सचिन ने अपने करियर के 6 शतक छक्का मारकर पूरे किए हैं। जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है।
सचिन ने अपने टेस्ट करियर में 200 मैचों की 329 पारियों में 15921 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने सिर्फ 69 ठक्के मारे हैं।
Sachin Tendulkar completed SIX Test centuries with a six - the most by any batsman.
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) April 24, 2018
The six instances:
v WI, 1994 (bowler Walsh)
v Eng, 1996 (Min Patel)
v NZ, 1998 (Vettori)
v Aus, 2001 (Colin Miller)
v Aus, 2010 (Hauritz)
v SA, 2011 (Morkel)#BirthdaySpecialStat