MLC 2024: हेनरिक क्लासेन की टीम को मिली एक और हार, मैथ्यू शॉर्ट-लियाम प्लंकेट के दम पर सैन फ्रांसिस्को की शानदार जीत
सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने मंगलवार (16 जुलाई) को मोरिसविले के चर्च स्ट्रीट पार्क में खेले गए मेजर लीग क्रिकेट 2024 के मुकाबले में सिएटल ओर्कास को 23 रन से हरा दिया। सैन फ्रांसिस्को की चार मैच में यह दूसरी जीत है औऱ टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच…
सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने मंगलवार (16 जुलाई) को मोरिसविले के चर्च स्ट्रीट पार्क में खेले गए मेजर लीग क्रिकेट 2024 के मुकाबले में सिएटल ओर्कास को 23 रन से हरा दिया। सैन फ्रांसिस्को की चार मैच में यह दूसरी जीत है औऱ टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है, वहीं सिएटल की तीसरी हार है औऱ टीम सबसे नीचे छठे नंबर पर है।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद सैन फ्रांसिस्को की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। जिसमें मैथ्यू शॉर्ट ने 32 गेंदों में 56 रन, फिन एलन ने 18 गेंदों में 34 रन की पारी खेली।
सिएटल के लिए कैमरून गैनन ने 3 विकेट, इमाद वसीम ने 2 विकेट, जमान खान औऱ हरमीत सिंह ने 1-1 विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी हेनरिक क्लासेन की कप्तानी वाली सिएटल की टीम 6 विकेट गवाकर 142 रन ही बना सकी। शेहान जयसूर्या ने 37 गेंदों में 54 रन, रयान रिकेल्टन ने 21 गेंदों में 29 रन बनाए। इन दोनों के अलावा कोई और बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिका।
सैन फ्रांसिस्को के लिए लियाम प्लंकेट ने 3 विकेट, पैट कमिंस, मैथ्यू शॉर्ट औऱ कप्तान कोरी एंडरसन ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।
A match-winning bowling performance from Plunkett is today's NTTVC Player of the Match#SFUnicorns #GoCorns #MLC2024 #CognizantMajorLeagueCricket #SFUvSO pic.twitter.com/Xn7EZFCri3
— San Francisco Unicorns (@SFOUnicorns) July 15, 2024