न्यूजीलैंड के कप्तान और स्टार स्पिनर संदीप लामिछाने मंगलवार (30 अगस्त) को केन्या के खिलाफ नैरोबी में खेले गए पांचवें और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। लामिछाने ने अपने कोटे के चार ओवरों में 26 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। पांच मैचों की सीरीज में लामिछाने ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 12 विकेट लिए।
लामिछाने टी-20 इंटरनेशनल में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उनके अब 38 विकेट हो गए हैं।
लामिछाने ने इस मामले में श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा और साउथ अफ्रीका के तबरेज शम्सी का रिकॉर्ड तोड़ा। इन दोनों खिलाड़ियों ने साल 2021 में 36-36 विकेट चटकाए।
यह चौथी बार है जब लामिछाने ने एक सीरीज या टूर्नामेंट में 10 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। जो कि सबसे अधिक है।
Sandeep Lamichhane now has the record for most wickets in a calendar year in men's T20Is.
— Kausthub Gudipati (@kaustats) August 30, 2022
38* - Sandeep Lamichhane in 2022
36 - Wanindu Hasaranga in 2021
36 - Tabraiz Shamsi in 2021
35 - Dinesh Nakrani in 2021
31 - Andrew Tye in 2018#KENvNEP