न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। ग्रैंडहोम ने कहा चोटों और तीनों फॉर्मेट में नेशनल टीम में बढ़ती प्रतिस्पर्धा जैसे कई कारणों के चलते उन्होंने यह फैसला लिया।
ग्रैंडहोम ने कहा, “ मैं स्वीकार करता हूं कि मैं युवा नहीं रह गया हूं और ट्रेनिंग बहुत मुश्किल होती जा रही है, विशेष रूप से चोटों के साथ। मेरा एक बढ़ता हुआ परिवार भी है और मैं यह समझने की कोशिश कर रहा हूं कि क्रिकेट के बाद मेरा भविष्य कैसा होगा। यह सब कुछ पिछले कुछ हफ्तों से मेरे दिमाग मे चल रहा था।”
जिम्बाब्वे में जन्मे कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने फरवरी 2012 में जिम्बाब्वे के खिलाफ ही इंटरनेशनल डेब्यू किया था। ग्रैंडहोम ने न्यूजीलैंड के लिए 29 टेस्ट, 45 वनडे औऱ 41 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें उन्होंने क्रमश: 1432 रन, 742 रन और 505 रन बनाए। इसके अलावा गेंदबाजी में तीनों फॉर्मेट को मिलाकर कुल 91 विकेट चटकाए।
ग्रैंडहोम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने वाली औऱ 2019 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने वाली न्यूजीलैंड टीम का हिस्सा रहे।
ग्रैंडहोम घरेलू क्रिकेट खेलते रहेंगे। बता दें कि हाल ही में बिग बैश लीग के आगामी सीजन के लिए एडिलेड स्ट्राइकर्स ने ग्रैंडहोम को अपने साथ जोड़ा है।
New Zealand cricketer Colin de Grandhomme has announced his retirement from international cricket!#Cricket #NewZealand #NZC #BigBash pic.twitter.com/JcclQjcjWk
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) August 31, 2022