बांग्लादेश के कप्तान और स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने मंगलवार (30 अगस्त) को अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए एशिया कप 2022 के मुकाबले में गेंदबाजी में चार ओवरों में 13 रन देकर 1 विकेट लिए। उन्होंने रहमानुल्लाह गुरबाज को अपना शिकार बनाया।
इसके साथ ही शाकिब ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह इंटरनेशनल क्रिकेट में हार हुए मैचों मे 300 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे आगे इस लिस्ट में सिर्फ श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन हैं, जिनके नाम हारे हुए मैचों में 370 विकेट दर्ज हैं।
शाकिब ने तीनों फॉर्मेट को मिलकर कुल 631 विकेट चटकाए हैं। उसमें से 300 विकेट उन्होंने उन मुकाबलों में ली है, जिसमें बांग्लादेश की टीम हारी है।
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाए। इसके जवाब में अफगानिस्तान ने 9 गेंद बाकी रहते हुए 3 विकेट गंवाकर ही जीत हासिल कर ली।
Most Wickets Picked in Lost matches
—
370 - M Muralitharan
300 - Shakib Al Hasan*
274 - Wasim Akram
272 - Chaminda Vaas
270 - James Anderson#AFGvsBANAdvertisement