संजू सैमसन ने इतिहास रचने की दहलीज पर, तोड़ देंगें महान शेन वॉर्न का रिकॉर्ड, धोनी-कोहली की लिस्ट में होंगे शामिल
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन के पास शुक्रवार (24 मई) को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाले आईपीएल 2024 के दूसरे क्वालीफायर में दो खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
सैमसन अगर इस मैच में 2 छक्के जड़ लेते हैं तो टी-20 क्रिकेट…
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन के पास शुक्रवार (24 मई) को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाले आईपीएल 2024 के दूसरे क्वालीफायर में दो खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
सैमसन अगर इस मैच में 2 छक्के जड़ लेते हैं तो टी-20 क्रिकेट में 300 छक्के पूरे करने वाले भारत के सातवें खिलाड़ी बन जाएंगे। फिलहाल रोहित शर्मा, विराट कोहली, एमएस धोनी, सुरेश रैना, सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल ने ही यह कारनामा किया है।
इसके अलावा अगर सैमसन की अगुआई में टीम यह मुकाबला जीत जाती है तो वह आईपीएल में राजस्थान के लिए बतौर कप्तान सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड बना लेंगे। फिलहाल वह शेन वॉर्न के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं। दोनों की कप्तानी में राजस्थान ने आईपीएल में 31-31 मैच जीते हैं।
बता दें एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को मात देकर राजस्थान दूसरे क्वालीफायर में पहुंची है। इस मुकाबले में जीतने वाली टीम 26 मई को चिदंबरम स्टेडियम में ही कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ फाइनल खेलेगी।