IPL 2024: संजू सैमसन इतिहास रचने की दहलीज पर, रोहित-कोहली की रिकॉर्ड लिस्ट में हो जाएंगे शामिल
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान और स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन के पास बुधवार (15 मई) को पंजाब किंग्स के खिलाफ गुवाहटी में होने वाले आईपीएल 2024 के मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
सैमसन अगर इस मैच में तीन छक्के जड़ लेते हैं तो टी-20 क्रिकेट में अपने 300…
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान और स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन के पास बुधवार (15 मई) को पंजाब किंग्स के खिलाफ गुवाहटी में होने वाले आईपीएल 2024 के मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
सैमसन अगर इस मैच में तीन छक्के जड़ लेते हैं तो टी-20 क्रिकेट में अपने 300 छक्के पूरे कर लेंगे। भारत के लिए अभी तक यह कारनामा रोहित शर्मा, विराट कोहली, एमएस धोनी, सुरेश रैना, सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने ही किया है।
गौरतलब है कि मौजूदा सीजन में सैमसन का प्रदर्शन शानदार रहा है। उनके बल्ले से 12 पारियों मे 60.75 की औसत से 496 रन आए हैं, जिसमें उन्होंने 5 अर्धशतक जड़े हैं।
राजस्थान 12 मैच में 8 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है। एक जीत के साथ ही टीम प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर लेगी। वहीं पंजाब की टीम पहले ही टॉप 4 की रेस से बाहर हो चुकी है।