इंडिया की अंडर 19 टीम के स्पिनर सौम्य पांडे (Saumy Pandey) ने रविवार, 11 फरवरी को आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में इतिहास रच दिया। उन्होंने वर्ल्ड कप के किसी एडिशन में किसी इंडियन गेंदबाज द्वारा सर्वाधिक विकेट लेने के रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। पांडे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे फाइनल में यह उपलब्धि हासिल की। स्पिनर ने फाइनल में 10 ओवर में 41 रन देते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हरजस सिंह को आउट किया।
पांडे ने 7 मैचों में 2.68 के इकॉनमी रेट की मदद से 18 बल्लेबाजों का शिकार करने में सफलता पायी। पांडे वर्तमान में 18 विकेट के साथ टूर्नामेंट में संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वहीं बिश्नोई ने 2020 के अंडर 19 वर्ल्ड कप में खेले 6 मैचों में 3.48 के इकॉनमी रेट की मदद से 17 विकेट अपने नाम किये है।
U19 वर्ल्ड कप के एक एडिशन में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज
सौम्या पांडे - 18 (2024)
रवि बिश्नोई – 17 (2020)
अनुकूल रॉय - 14 (2018)
कुलदीप यादव - 14 (2006)
शलभ श्रीवास्तव - 14 विकेट (2000)
ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 253 रन का स्कोर बनाया।