ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) रविवार को एडिलेड में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में तूफानी शतकीय पारी खेली। अपनी इस तूफानी शतकीय पारी के दौरान उन्होंने अल्ज़ारी जोसेफ (Alzarri Joseph) की गेंद में 109 मीटर का लंबा छक्का जड़ दिया। मैक्सवेल की इस शतकीय पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 34 रन से जीत लिया। इसी के साथ उन्होंने 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 2-0 की अजेय की बढ़त बना ली।
12वां ओवर करने आये दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जोसेफ ने दूसरी गेंद ऑफ-स्टंप पर एक लेंथ गेंद फेंकी। मैक्सवेल ने इस गेंद पर डीप मिड-विकेट पर 109-मीटर का लंबा छक्का जड़ दिया। मैक्सवेल ने इस मैच में 55 गेंद में 12 चौको और 8 छक्कों की मदद से नाबाद 120 रन की शतकीय पारी खेली। इस वजह से ऑस्ट्रेलिया दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 241 रन का स्कोर खड़ा कर पायी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 207 रन ही बना सकी।
109 metres!
— cricket.com.au (@cricketcomau) February 11, 2024
Massive from Maxwell #AUSvWI pic.twitter.com/BFtUxWClEl