T20 World Cup 2021: स्कॉटलैंड ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को दिया बल्लेबाजी का न्यौता, देखें प्लेइंग XI
स्कॉटलैंड के कप्तान काइल कोएत्जेर (Kyle Coetzer) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दुबई में खेले जा रहे आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड ने अपने दो मैचों में से एक में जीत दर्ज की है। जो की भारत…
स्कॉटलैंड के कप्तान काइल कोएत्जेर (Kyle Coetzer) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दुबई में खेले जा रहे आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड ने अपने दो मैचों में से एक में जीत दर्ज की है। जो की भारत के खिलाफ थी। वहीं, स्कॉटलैंड को अपने दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा।
टीमें:
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): मार्टिन गुप्टिल, डेरिल मिचेल, केन विलियमसन (कप्तान), डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, टिम साउथी, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट
स्कॉटलैंड (प्लेइंग इलेवन): जॉर्ज मुन्से, काइल कोएत्जर (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), रिची बेरिंगटन, कैलम मैकलियोड, माइकल लीस्क, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वाट, सफ्यान शरीफ, अलास्डेयर इवांस, ब्रैडली व्हील