23 मई, (CRICKETNMORE)। क्रिकेट के मैदान पर धोनी के दिमाग को पढ़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। इसका एक उदाहरण सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में देखने को मिला।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
वानखेड़े की विकेट स्पिनर गेंदबाजों को मदद कर रही थी, जिस पर रविंद्र जडेजा ने चार ओवर में सिर्फ 13 रन देकर एक विकेट हासिल किया। लेकिन टीम के सीनियर स्पिनर हरभजन सिंह से धोनी ने एक भी ओवर नहीं करवाया।
हरभजन सिंह के आईपीएल करियर में ऐसा दूसरी बार हुआ है जब उन्होंने एक भी ओवर नहीं फेंका। इससे पहले 8 साल पहले ऐसा हुआ था। भज्जी ने आईपीएल 2010 में राजस्थान के खिलाफ हुए मुकाबले में एक भी ओवर में नहीं फेंका था। जिसके पीछे का कारण बल्लेबाजी के दौरान उनका चोटिल होना था।
Only the second time in his IPL career that Harbhajan did not bowl a single over in a match where opposition batted for full 20 overs.
— Rajneesh Gupta (@rgcricket) May 22, 2018
The only other such instance was for MI vs RR in 2010 & the reason being he got injured while batting!#SRHvCSK #CSKvSRH #IPL2018
गौरतलब है कि मैन ऑफ द मैच फाफ डु प्लेसिस ने 42 गेंदों में 67 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए मंगलवार को पहले क्वालीफायर मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के मुंह से जीत छीनते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के फाइनल में जगह दिला दी।