T20 World Cup 2022: शादाब खान के पास सेमीफाइनल में इतिहास रचने का मौका, कोई पाकिस्तानी गेंदबाज नहीं बना पाया ये रिकॉर्ड
पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाज शादाब खान के पास न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार (9 नवंबर) को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले पहले सेमीफाइनल में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। शादाब अगर इस मैच में तीन विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह टी-20 इंटरनेशऩल में अपने 100 विकेट…
पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाज शादाब खान के पास न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार (9 नवंबर) को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले पहले सेमीफाइनल में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। शादाब अगर इस मैच में तीन विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह टी-20 इंटरनेशऩल में अपने 100 विकेट लेने वाले पाकिस्तान के पहले और दुनिया के तीसरे गेंदबाज बन जाएंगे।
24 साल के शादाब ने अब तक 78 पारियों में 97 विकेट चटकाए हैं। पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में वह शाहीद अफरीदी के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं।
बता दें कि शादाब मौजूदा टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के सबसे सफल गेंदबाज रहे औऱ अबतक 5 मैच में 10 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा उन्होंने बल्लेबाजी में भी अहम पारियां खेली हैं।