भारत ने सोमवार (16 जनवरी) को खेले गए अंडर-19 महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 122 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। भारत की इस जीत के हीरो रहे कप्तान शेफाली वर्मा और श्वेता सहरावत ने धमाकेदार अर्धशतक जड़ा।
शेफाली ने अपनी तूफानी पारी से अनोखा रिकॉर्ड बना दिया। 26 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा करते हुए शेफाली ने 21 गेंदों में 12 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 78 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 16 गेंदों में 72 रन सिर्फ चौकों-छक्कों की मदद से ही बनाए।
इसके साथ ही शेफाली बतौर भारतीय कप्तान आईसीसी टी-20 टूर्नामेंट में सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। शेफाली ने विराट कोहली और मिताली राज का रिकॉर्ड तोड़ा। मिताली ने 2014 टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 57 रन और विराट कोहली ने 2021 टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ 57 रन बनाए थे।
Highest scores by Indian captains in major ICC T20 tournaments :-
— Rhitankar Bandyopadhyay (@rhitankar8616) January 16, 2023
103 - Harmanpreet Kaur v NZ in T20 WC, 2018
78 - SHAFALI VERMA v UAE in U-19 WC, today
57 - Mithali Raj v ENG in T20 WC, 2014
57 - Virat Kohli v PAK in T20 WC, 2021#U19T20WorldCup