विराट कोहली इतिहास रचने की कगार पर,NZ के खिलाफ पहले वनडे में तेंदुलकर की लिस्ट में हो सकते हैं शामिल
शानदार फॉर्म में चल रहे भारतीय बल्लेबाज के पास बुधवार (18 जनवरी) को न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले पहले वनडे में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
कोहली अगर इस मैच में 119 रन बना लेते हैं तो इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके 25000 रन पूरे हो जाएंगे। इस आंकड़े तक पहुंचने वाले कोहली भारत के दूसरे और दुनिया के छठे खिलाड़ी बन जाएंगे। भारत के लिए अब तक सिर्फ सचिन तेंदुलकर ने यह कारनामा किया है। कोहली ने अब तक तीनों फॉर्मेट में खेले गए 487 मैच की 543 पारियों में 24881 रन बनाए हैं।
गौरतलब है कि कोहली शानदार फॉर्म में हैं। कोहली पिछले चार वनडे मैच में तीन शतक जड़े हैं। कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में नाबाद 166 रन की तूफानी पारी खेली थी, जो उनका दूसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi