ये खिलाड़ी है पाकिस्तान का ग्लेन मैक्सवेल, शाहिद अफरीदी ने ट्वीट करके बताया नाम
ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने नीदरलैंड्स के खिलाफ बीते बुधवार (25 अक्टूबर) को महज़ 40 गेंदों पर तूफानी शतक ठोका और वो विश्व कप के इतिहास में सबसे तेज शतक ठोकने वाले खिलाड़ी बन गए। इस मुकाबले के बाद हर कोई मैक्सवेल की तारीफ कर रहा है और इस लिस्ट…
ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने नीदरलैंड्स के खिलाफ बीते बुधवार (25 अक्टूबर) को महज़ 40 गेंदों पर तूफानी शतक ठोका और वो विश्व कप के इतिहास में सबसे तेज शतक ठोकने वाले खिलाड़ी बन गए। इस मुकाबले के बाद हर कोई मैक्सवेल की तारीफ कर रहा है और इस लिस्ट में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) भी शामिल हो चुके हैं, लेकिन अफरीदी ने सिर्फ मैक्सवेल की तारीफ ही नहीं की है बल्कि उन्होंने पाकिस्तान के उस खिलाड़ी का नाम भी बताया है जो पाकिस्तान के लिए ग्लेन मैक्सवेल सी भूमिका निभा सकता है।