WI vs NZ 2nd ODI: शाई होप ने ठोका शतक, वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड के सामने रखा 248 रनों का लक्ष्य
WI vs NZ 2nd ODI: वेस्टइंडीज ने बुधवार, 19 नवंबर को नेपियर के मैकलीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में शाई होप की शतकीय पारी के दम पर न्यूजीलैंड के सामने 34 ओवर में 248 रनों का लक्ष्य रखा है।
जी हां, ऐसा ही…
WI vs NZ 2nd ODI: वेस्टइंडीज ने बुधवार, 19 नवंबर को नेपियर के मैकलीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में शाई होप की शतकीय पारी के दम पर न्यूजीलैंड के सामने 34 ओवर में 248 रनों का लक्ष्य रखा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, नेपियर ODI बारिश के कारण 34-34 ओवर का हो गया है जिसमें मेजबान टीम न्यूजीलैंड ने टॉस वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाज़ी करने का न्योता दिया। इसके बाद वेस्टइंडीज के लिए कप्तान शाई होप ने नंबर-4 पर बल्लेबाज़ी करते हुए 69 गेंदों पर 13 चौके और 4 छक्के ठोकते हुए नाबाद 109 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली।
उनके अलावा अकीम एगस्टे ने 31 गेंदों पर 22 रन, जस्टिन ग्रीव्स ने 27 गेंदों पर 22, रोमारियो शेफर्ड ने 14 गेंदों पर 22 रन, और मैथ्यू फोर्ड ने 11 गेंदों पर 21 रनों की पारी खेली। इन पारियों के दम पर ही कैरेबियाई टीम ने 34 ओवर में 9 विकेट खोकर 247 रन बनाए।
बात करें अगर कीवी गेंदबाज़ों की तो नाथन स्मिथ सबसे कामयाब गेंदबाज़ रहे जिन्होंने 7 ओवर में 42 रन देकर 4 विकेट झटके। उनके अलावा काइल जेमीसन ने 7 ओवर में 44 रन देकर 3 विकेट और ब्लेयर टिकनर और मिचेल सेंटनर ने 1-1 विकेट चटकाया।