शाकिब अल हसन ने रचा इतिहास, इंग्लैंड के खिलाफ धमाकेदार पचास से बांग्लादेश के लिए बनाया महारिकॉर्ड
बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने इंग्लैंड के खिलाफ चटगांव में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी वनडे में अर्धशतक जड़कर खास कारनामा कर दिया। शाकिब ने 71 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौकों की मदद से 75 रन की पारी खेली।
इस अर्धशतकीय पारी के साथ ही…
बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने इंग्लैंड के खिलाफ चटगांव में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी वनडे में अर्धशतक जड़कर खास कारनामा कर दिया। शाकिब ने 71 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौकों की मदद से 75 रन की पारी खेली।
इस अर्धशतकीय पारी के साथ ही शाकिब बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। शाकिब के अब 227 मैच की 215 पारियों में 6976 रन हो गए हैं। इस मामले में उन्होंने साथी बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 242 मैच की 227 पारियों में 6901 रन दर्ज हैं।
रहीम ने भी इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की और 93 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 70 रन की पारी खेली।