27 मई,(CRICKETNMORE)। भारत में क्रिकेट का त्योहार मानी जाने वाली इंडियन प्रीमियर लीग का 11वां सीजन 51 दिनों के बाद अपने अंत पर है। आईपीएल 2018 का फाइनल मुकाबला रविवार को यहां के वानखेड़े स्टेडियम में दो बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स और एक बार खिताब जीतने वाली सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएग।
PHOTOS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
फाइनल में वे दो टीमें पहुंची हैं, जिन्होंने पूरी लीग में शानदार प्रदर्शन किया। चेन्नई ने पहले क्वालीफायर में हैदराबाद को मात देकर फाइनल में सीधे जगह बनाई थी तो वहीं हैदराबाद ने दूसरे क्वालीफायर में कोलकाता नाइट राइडर्स को मात देकर फाइनल का टिकट कटाया।
फाइनल में अगर दोनों टीमों को देखा जाए तो चेन्नई का पलड़ा भारी लग रहा है, क्योंकि दो साल बाद वापसी करने वाली महेंद्र सिंह धोनी की इस टीम ने इस सीजन में हैदराबाद के खिलाफ तीन मैच खेले हैं और तीनों में उसे जीत मिली है।
शेन वॉटसन ने की इस टीम की जीत की भविष्यवाणी
राजस्थान रॉयल्स के मेंटोर औऱ महान स्पिनर शेन वॉर्न ने हैदराबाद औऱ चेन्नई के फाइनल मुकाबले से पहले अपनी फेवरेट टीम चुनी है। वॉर्न ने ट्वीट कर अपनी फेवरेट आईपीएल इलेवन चुनी है। इसके साथ ही उनके अनुसार चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल 2018 की चैंपियन बनेगी।
Good luck to both teams in the IPL final tonight, here’s my “All star team” from this years IPL
— Shane Warne (@ShaneWarne) May 27, 2018
Butler
Rahul
Virat
Pant
Dhoni
Pandya
Russell
R.Khan
Tye
Kuldeep
Bumra
Agree ? I think CSK will win !