IPL 2024 से टखने के दर्द से परेशान था ये क्रिकेटर, अब जाकर करायी सर्जरी
भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) के टखने की सफल सर्जरी हो गयी है, जिससे वह पिछले कुछ समय से परेशान चल रहे थे। इस ऑपरेशन की जानकारी शार्दुल ने खुद बुधवार (12 जून) को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी। रिपोर्ट के मुताबिक शार्दुल कुछ समय से दर्द में…
भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) के टखने की सफल सर्जरी हो गयी है, जिससे वह पिछले कुछ समय से परेशान चल रहे थे। इस ऑपरेशन की जानकारी शार्दुल ने खुद बुधवार (12 जून) को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी। रिपोर्ट के मुताबिक शार्दुल कुछ समय से दर्द में थे। उन्होंने आईपीएल 2024 के लिए फिट होने के लिए इंजेक्शन लिया लेकिन उन्हें कोई सुधार नहीं दिखाई दिया और इसलिए उन्होंने सर्जरी कराने का फैसला किया।
शार्दुल ठाकुर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीर पोस्ट की। उन्होंने अपनी पुरानी तस्वीर भी शेयर की, जब आईपीएल के बाद मई 2019 में पहली बार उनके पैर की सर्जरी हुई थी, जहां उन्हें चोट लगी थी और वे ऑपरेशन के लिए लंदन गए थे। उन्होंने तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा कि, "सफलतापूर्वक ऑपरेशन अब जून 2024 बनाम मई 2019।" शार्दुल ने लंदन में सर्जरी कराई है। वो लगभग 3 महीने के लिए एक्शन से दूर हो गए है और हो सकता है कि वो आगामी घरेलू सीजन में मुंबई के लिए वापसी करें।
ठाकुर की बात करें तो उनका आईपीएल 2024 में चेन्नई के लिए अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने इस सीजन में 9 मैच खेले और 9.76 के इकॉनमी रेट की मदद से 5 विकेट अपने नाम किये है।